शिव महापुराण कथा की तैयारी को लेकर श्री महाकाल भक्त मंडल की महत्वपूर्ण बैठक 2 जुलाई को, समाज प्रमुखों को भेजा गया आमंत्रण
कोरबा, 30 जून 2025 कोरबा में आगामी सावन मास के पावन अवसर पर आयोजित होने वाली श्री शिव महापुराण कथा की तैयारियों को लेकर श्री महाकाल भक्त मंडल कोरबा द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक 2 जुलाई 2025, दिन बुधवार को सायं 4 बजे नवीन कार्यालय, साडा कन्या शाला के पास, पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद के निवास के सामने रखी गई है।
बैठक में जिले के सभी सनातनी बंधुओं, समाज प्रमुखों एवं सहयोगी संगठनों की उपस्थिति अपेक्षित है। कार्यक्रम के तहत कोरबा की पावन भूमि पर सीहोर वाले विश्वविख्यात कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा जी के श्रीमुख से श्री शिव महापुराण कथा का वाचन होना प्रस्तावित है, जिसकी तैयारियों को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु यह बैठक आहूत की गई है।
बैठक के माध्यम से श्री शिव महापुराण कथा के सफल आयोजन हेतु कार्य विभाजन, जिम्मेदारियाँ, आमंत्रण, प्रचार-प्रसार और व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी। श्री महाकाल भक्त मंडल ने सभी समाजजनों से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर अपने सुझाव और मार्गदर्शन प्रदान करें और इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
भवदीय,
राजेन्द्र तारक
सचिव, श्री महाकाल भक्त मंडल, कोरबा