कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 7 जुलाई को रायपुर के साईस कॉलेज मैदान में किसान-युवा-संविंधन महाविद्यालय कार्यक्रम आयोजित
कोरबा – अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के अध्यक्ष एवं राज्य सभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में 7 जुलाई को रायपुर के साईस कॉलेज मैदान में किसान-युवा-संविंधन महाविद्यालय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। तत्ससंबंध में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण के अध्यक्ष मनोज चैहान को विधानसभा वार प्रभारी एवं सहप्रभारी नियुक्त किया गया है। चैहान ने विस्तार से जानकारी दी कि विधानसभा के लिए विधायक फूलसिंह राठिया को प्रभारी बनाया गया है। साथ ही ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण के अध्यक्ष अजित दास, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी बारपाली के अध्यक्ष वीरेंद्र चांदन, ब्लाॅक कांग्रेस समिति करतला के अध्यक्ष पद के लिए राम राठिया ब्लाॅक करतला के पूर्व जिला अध्यक्ष भोला कंवर श्रवण एवं राठिया सहप्रभारी को बनाया गया है। कटघोरा विधानसभा की जिम्मेदारी पूर्व विधायक पुरूषोत्तम कंवर को बेचनी है। सहप्रभारी के रूप में ब्लॉक कांग्रेस समिति के अध्यक्ष हार्दिक बाजार पुष्पेंद्र शुक्ला, ब्लॉक कांग्रेस समिति कटघोरा (शहर) के अध्यक्ष राजीव लाखनपाल, ब्लॉक कांग्रेस समिति कटघोरा (ग्रामीण) के अध्यक्ष गोरेलाल यादव, ब्लॉक कांग्रेस समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह, ब्लॉक कांग्रेस समिति बैंकिमोंगरा के अध्यक्ष कमेंटराम मनहर, नगर पालिका कटघोरा के अध्यक्ष राज सभापति, नेता प्रतिपक्ष कटघोरा नगर मधुसूदन दास, नेता प्रतिपक्ष कटघोरा नगर मधुसूदन दास, तनवीर अहमद को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में विधानसभा पाली तनाखार केल मोहित केरके पूर्व विधायक, दलेश्वरी सिदार छाया विधायक, प्रशांत मिश्रा डेथ पी सी सी को प्रभारी बनाया गया है। सह प्रभारी के रूप में ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रशांत लाल, चैतमा क्षेत्र के लिए दिल आदिले, ब्लाॅक पोडी उपरोड़ा क्षेत्र के लिए असमेर एवं अशोक मिश्रा, ब्लाॅक साॅन के अध्यक्ष ब्लाॅक कमेटी पसान को जिम्मेदारी दी गई है।
मनोज चैहान ने सभी प्रभारी पदाधिकारी सहप्रभारी से आग्रह किया है कि वे अपने क्षेत्र की कांग्रेस पार्टी के सभी सहयोगियों के साथ अधिक से अधिक क्षेत्र के लोगों को शामिल कर किसान – युवा – सविंधान कार्यक्रम में सफल बनें।