डबल इंजन की सरकार में दुगनी गति से हो रहा प्रदेश में विकास का कार्यः उपमुख्यमंत्री अरुण साव
अल्प समय में ही प्रदेश में मोदी की गारंटी को पूरा किया गयाःमंत्री श्री लखनलाल देवांगन
सड़क पर खड़े लोगो को कलेक्टर ने बताया कि उपमुख्यमंत्री जी पुल निर्माण की घोषणा कर चुके हैं तो खुश होकर लौटे
उपमुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री ने किया लगभग 8 करोड़ रुपये के विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन
कोरबा 06 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि व विधायी कार्य, तथा नगरीय प्रशासन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने अपने एकदिवसीय प्रवास के दौरान नगर पंचायत पाली एवं नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में आयोजित विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होकर क्षेत्रवासियों को अनेक विकास कार्यो की सौगात दी। उन्होंने नगर पंचायत पाली में लगभग 5 करोड़ से अधिक के विकास कार्यो के अंतर्गत 4 करोड़ 75 लाख 30 हजार के अनेक कार्यो का भूमिपूजन, 67 लाख 39 हजार के विकास कार्यो का लोकार्पण और नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में 2 करोड़ 10 लाख 42 हजार के विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्य किया। इस अवसर पर वाणिज्य उद्योग व श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, विधायक पाली तनाखार तुलेश्वर मरकाम, विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, नगर पंचायत अध्यक्ष पाली अजय जायसवाल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा श्रीमती सोनी विकास झा, कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, निगमायुक्त आशुतोष पाण्डेय, सहायक कलेक्टर क्षितिज गुरभेले सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार द्वारा विकास के कार्यों को दुगनी गति से पूरा किया जा रहा है।
उपमुख्यमंत्री श्री साव ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार के कथनी और करनी में कोई अंतर नही है, सरकार ने आमजनो से जो भी वादा किया है उसे पूरा करने हेतु कटिबद्ध है। श्री साव ने कहा कि राज्य की तरक्की और बेहतरी के लिए नई ओद्योगिक नीति का संचालन कर नौजवानो को रोजगार उपलब्ध करा उनके जीवन में परिवर्तन लाने का कार्य कर रही है। शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए युक्तियुक्तकरण का बड़ा फैसला लिया गया है।
युक्तियुक्तकरण नीति का लाभ पाली तानाखार विधानसभा के पोड़ी उपरोड़ा के सुदूरवर्ती क्षेत्रो के स्कूलों को मिला है। शिक्षकविहीन व एकलशिक्षकीय विद्यालयों में नियमित शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोरबा जिला सहित पाली तानाखार क्षेत्र में विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। पाली तानाखार विधानसभा में सभी प्रकार के निर्माण व अन्य प्रशासनिक काम तेजी से हो रहा है। अनेक विकास कार्यो के लिए डीएमएफ से पर्याप्त राशि पाली तानाखार को मिल रहा है। आज पोड़ी उपरोड़ा के सुदूर वनांचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार हेतु 08 उपस्वास्थ्य केन्द्र निर्माण का भूमिपूजन किया गया है। प्रभारी मंत्री श्री साव ने कहा कि कोरबा की तस्वीर बदल रही है , अब विकास कार्यो से जिले को नई पहचान मिल रही है। जनता के पैसे का उपयोग जनता के हित में किया जा रहा है। पाली नगर पंचायत में पिछले डेढ़ साल में लगभग 8 करोड़ के विकास कार्यो की स्वीकृति दी गई है।
नगर पंचायत पाली में 2 करोड़ के विकास कार्यो की घोषणा की–
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने पालीवासियों को 2 करोड़ के विकास कार्य की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की। जिसमें नगरीय प्रशासन विभाग के अंतर्गत 01 करोड़ की राशि से नगरीय क्षेत्र पाली में एक पुल निर्माण, सर्व कलार समाज के लिए सामुदायिक भवन व साहू समाज की भक्त माता कर्मा सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 25-25 लाख प्रदान करने की घोषणा की गई है एवं डीएमएफ अंतर्गत 01 करोड़ के विकास कार्यो के प्रस्ताव पर स्वीकृति देने की बात कही।
मार्ग में खड़े लोगों को पुल निर्माण की घोषणा होने की जानकारी मिलते ही जताई खुशी –
गौरतलब है कि पाली नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 03 पत्ता गोदाम के पास स्थित पुल के पुराने होने के कारण बारिश के दिनों में पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन अवरुद्ध होने की शिकायत उपमुख्यमंत्री श्री साव के समक्ष स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नगरवासियों द्वारा करते हुए नवीन पुल निर्माण की मांग की गई। सवेंदनशील उपमुख्यमंत्री श्री साव ने पाली के कार्यक्रम में ही मंच से आमजनों की मांग को गम्भीरता से लेते हुए वार्ड नंबर 03 मेन रोड के पास नए पुल निर्माण की स्वीकृति की घोषणा करते हुए लोक निर्माण विभाग के माध्यम से पुल निर्माण की बात कही। इस सम्बंध में वार्ड 3 के लोगों को जानकारी नहीं होने पर वे उपमुख्यमंत्री श्री साव से मिलने के लिए रास्ते में खड़े थे। इस दौरान कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने लोगों को बताया कि प्रभारी मंत्री जी द्वारा पुल निर्माण हेतु कार्यक्रम में ही घोषणा की जा चुकी है तो सभी ने खुशी प्रकट करते हुए आभार जताया।
नगरीय निकायों के विकास के लिए 400 करोड़ से अधिक राशि जारी की गई
प्रभारी मंत्री श्री साव ने कहा कि शहर किसी भी प्रदेश को देखने का नजरिया होता है। शहर को सुंदर, स्वच्छ, सुविधा पूर्ण बनाने की संकल्प से प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं का संचालन किया जा रहा। अब से नगरीय निकायों के लिए सिटी डेवलपमेंट प्लान तैयार कर उसी अनुरूप निर्माण कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के माध्यम से वार्ड वार्ड जाकर शिविर आयोजित कर आमजनो के समस्या का समाधान किया एवं शिविरों में निर्माण की मांग से सम्बंधित प्राप्त आवेदनों हेतु नगरीय निकायों के लिए एकमुश्त 400 करोड़ से अधिक राशि जारी की गई है।
बांकीमोंगरा नगरीय निकाय में 11 करोड़ के विकास कार्यो की दी मंजूरी-
प्रभारी मंत्री श्री साव ने बांकीमोंगरा नगरीय क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हेतु नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा को जल आवर्धन योजना में शामिल करते हुए 8 करोड़ की राशि एवं बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद में 03 करोड़ के विकास कार्य की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने इस हेतु क्षेत्र में विकास कार्य चिंहित कर प्रस्ताव भेजने की बात कही।
बांकीमोंगरा में हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से किया गया लाभान्वित-
इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री साव द्वारा प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही श्री राजकुमार, श्रीमती बृन्दा बाई, श्रीमती सुकवारा बाई, श्रीमती समारीन बाई को आवास की चाबी सौंपी गई तथा मिशन क्लीन सिटी में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वच्छता दीदी श्रीमती कुंजमती, श्रीमती राम बाई, श्रीमती सारिका यादव, श्रीमती सोमवारी बाई, श्रीमती इतवारा बाई एवं श्रीमती तुलसी कर्ष को प्रमाण पत्र एवं उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया।
योजनाओं का क्रियान्वयन कर प्रदेश को तरक्की की राह पर ले जा रहे हैंःमंत्री श्री लखनलाल देवांगन-
लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय ने मोदी के गारंटी के तहत की गई वादों को पूरा करने का कार्य किया एवं अल्प समय में अनेक वादों को पूरा कर दिखाया है। सरकार गठन के साथ ही 18 लाख आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। 2 साल के धान का बकाया बोनस , 3100 रुपए प्रति क्विंटल व 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान खरीदी कर किसानों का मान बढ़ाया। महतारी वंदन योजना से 70 लाख महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया। 5500 रुपए मानक बोरा में तेंदूपत्ता की खरीदी संग्राहक परिवारों को राहत, सामाजिक सुरक्षा पेंशन देकर सुरक्षा का एहसास दिया। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के हित मे लगातार जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर विकास की नई ऊंचाईयों में पहुचाने का काम कर रही है। आज देश के अंदर बड़े बड़े सड़को का निर्माण हो रहा है। गरीब कल्याण योजना अंतर्गत आमजनों को मुफ्त राशन, गैस चूल्हा, टेपनल के माध्यम से हर घर जल, शौचालय जैसी सुविधाओं का लाभ दिला रही है। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि नगरीय निकाय क्षेत्र में विकास को आगे बढ़ाने हेतु सतत कार्य किया जा रहा है। आज नगरवासियों की अनेक मांग को जनता को समर्पित किया गया है। आगे भी सरकार द्वारा जनहित में सदैव कार्य किया जाएगा।
विधायक पाली तानाखार श्री मरकाम ने कहा कि पाली तानाखार विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्रों हाथी रहवास इलाकों में मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विकास किया जा रहा है। डीएमएफ से स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, पीडीएस भवन , पुल-पुलिया निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही आज कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक स्थानों में उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया है। जिससे दूर दराज के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव की सरकार द्वारा साय-साय विकास कार्य कराए जा रहे हैं। विगत सरकार की तुलना में 10 गुणा ज्यादा कार्य कराए जा रहे हैं।
विधायक कटघोरा श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय की अगुवाई में प्रदेश तरक्की के मार्ग में प्रशस्त है। जनहितकारी योजनाओं से सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है एवं नित नए सफलता के मुकाम हासिल कर रहा है।
कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि राज्य शासन के मंशानुरूप प्रशासन द्वारा विभागीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। पीएम आवास, महतारी वंदन जैसे अनेक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया गया है। जिला खनिज संस्थान न्यास मद से अनेक जनहित के कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा की जिले में आवागमन की सुविधा को सुदृढ करने हेतु चारों विधानसभा में डीएमएफ से 143 करोड़ की राशि से सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई है।
क्रमांक 403/सुरजीत/