चावल उत्सव व आवास दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए जिला पंचायत सीईओ
कोरबा। जिला सीईओ दिनेश कुमार नाग द्वारा जनपद कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत चूंइया में चावल उत्सव ,आवास दिवस एवं रोजगार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया ।
इस अवसर पर:
– *चावल उत्सव*: खाद्य सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी गई और पात्र हितग्राहियों को चावल वितरण किया गया।
– *आवास दिवस*: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण की जानकारी दी गई और हितग्राहियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
– *रोजगार दिवस*: मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी साझा की गई और मजदूरों को उनके अधिकारों और मजदूरी भुगतान के बारे में बताया गया। वही इस अवसर पर जनपद मुख्यकार्यपालन अधिकारी खगेश निर्मलकर सहित जिला आवास समन्वयक व ब्लॉक आवास समन्वयक सरपंच उपसरपंच, सचिव रोजगार सहायक व बड़ी संख्या में हितग्राहियों की उपस्थिति रही।


















