0 मैहर में 07 माह मजदूरी कर कमाया हुआ धन लेकर लौटा था
कोरबा। जानकारी के मुताबिक प्रार्थी संजय कुमार मंझवार पिता जोतराम मंझवार उम्र 21 साल सा० बनखेता चौकी रजगामार जिला कोरबा का निवासी है। उसके द्वारा 22 जून को रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह मैहर (मध्यप्रदेश) से 07 महीना मजदूरी काम कर आज ही मैहर (मध्यप्रदेश) से नया बस स्टैण्ड कोरबा में बस से उतरकर अपने गांव बनखेता जाने हेतु बस का इंतजार कर रहा था। इस दौरान प्रार्थी कान सफाई करने वाला राहुल सोरी के साथ दारू पीने इन्दिरा स्टेडियम कोरबा के पास गया था जहां राहुल सोरी के द्वारा प्रार्थी संजय कुमार मंझवार को मारपीट करते हुए प्रार्थी के जेब में रखे नगदी रकम 35000/- रूपये को लूट लिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सीएसईबी में धारा 309 (4) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर निरीक्षक प्रमोद डनसेना, चौकी प्रभारी सीएसईबी स०उ०नि० भीमसेन यादव को त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुआ ।
भीमसेन यादव के द्वारा अपने मातहत स्टाफ स०उ०नि० धनंजय सिंह नेटी, प्रआर 357 सत्यनारायण यादव, आर. 527 सूरज खरे, आर. 790 मुकेश मार्बल के साथ मिलकर तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी राहुल शोरी उर्फ बेलदार पिता बंशी शोरी उम्र 35 वर्ष सा० कोहड़िया गोस्वामी मोहल्ला चौकी सीएसईबी ) को पकड़कर पूछताछ करने पर जुर्म घटित करना स्वीकार किया। लूटे हुए नगदी रकम 35000/- मे से 20900/- एवं शेष लूट के रकम से खरीदे गये 02 नग सोने की छोटी बाली, 01 नग चांदी का ब्रेसलेट, 02 नग चांदी का अंगूठी बरामद कराया है, जिसे विधिवत जप्त किया गया है।आरोपी को आज दिनांक 22.06.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश करने उपरांत न्यायालय आदेश से जिला जेल कोरबा में दाखिल किया गया है।