
कोरबा में विभिन्न कार्यों के लिए 2.77 करोड़ मंजूर
उप मुख्यमंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा स्वीकृति आदेश जारी
कोरबा 21 नवम्बर 2025/
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने कोरबा नगर निगम में विभिन्न कार्यों के लिए दो करोड़ 77 लाख 16 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने संचालनालय से इसकी मंजूरी के आदेश जारी कर दिए हैं। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रावधानित अधोसंरचना मद से ये कार्य स्वीकृत किए गए हैं। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने सभी कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समय-सीमा में काम पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने कोरबा नगर निगम के वार्ड क्रमांक-31 में आर.सी.सी. नाली निर्माण के लिए 97 लाख आठ हजार रुपए तथा सड़क डामरीकरण के लिए 94 लाख 49 हजार रुपए मंजूर किए हैं। वार्ड क्रमांक-31 में काली मंदिर से आर.पी. नगर शिवाजी नगर मोड़ तक सी.सी. रोड के लिए 49 लाख 64 हजार रुपए एवं आर.पी. नगर में स्ट्रीट लाइटिंग के लिए 35 लाख 95 हजार रुपए की भी स्वीकृति विभाग द्वारा प्रदान की गई है।

















