वितरण केन्द्र के सबस्टेशन में बनेगा नवीन कंट्रोल रूम
अंतिम चरण में बिजली कर्मचारी संघ की मांगों का निराकरण
कोरबा। छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ कोरबा वृत्त की अधीक्षण अभियंता के साथ बैठक हुई। 27 अप्रैल के प्राप्त विवरण के संदर्भ में परिणाम के लिए आज पुन: समीक्षा बैठक वृत्त कार्यालय में आहुत की गई थी। जिसमें बिंदुवार सभी विषयों पर सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए। सभी पदाधिकारियों की समस्याओं का समाधान प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके अतिरिक्त सभी जोन/ वितरण केन्द्र में सबस्टेशन के जर्जर कंट्रोल रूम के स्थान पर नवीन कंट्रोल रूम बनाने, सुलभ शौचालय निर्माण, सभी कार्यालयों की साफ सफाई के लिए सिविल डिस्ट्रीब्यूशन को पत्र भेजने, उत्पादन कंपनी के आवासीय कॉलोनी में निवासरत अधिकारी/?कर्मचारी के लंबित बिजली बिल के निराकरण के लिए उत्पादन कंपनी के आवास आबंटन समिति से अतिशीघ्र बैठक करने, सबस्टेशन आपरेटरो की लंबित समस्याओं के समाधान के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित करने, ठेकेदारों द्वारा किए गए कार्यों के निरीक्षण के लिए जांच टीम गठित कर परीक्षण कराकर बिल पास करने तथा शहर संभाग के अंतर्गत कार्यरत विभागीय डाटा एंट्री ऑपरेटर की वेतन विसंगति के संबंध में सकारात्मक चर्चा उपरांत सहमति व्यक्त की गई। डाटा एंट्री ऑपरेटर के संबंध में संगठन की ओर से यशवन्त राठौर द्वारा पावर कंपनी के सर्कुलर को कोड करते हुए प्रशिक्षण अवधि में प्राप्त भत्ता की कटौती को वापस दिए जाने का विचार रखा गया। जिसमें शहर संभाग के कार्यपालन अभियंता के विरोध के बावजूद संगठन ने अधीक्षण अभियंता से उक्त विषय पर कार्य पूर्ण कराने में सफलता प्राप्त की। बैठक में वृत्त कार्यालय से अधीक्षण अभियंता पी एल सिदार, कार्यपालन अभियंता परियोजना अभिमन्यु कश्यप, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण संभाग एस के सोनी, कार्यपालन अभियंता कटघोरा संभाग एस के ठाकुर, कार्यपालन अभियंता शहर संभाग आर एल वर्मा, कार्यालय सहायक रजनी ओगरे, स्थापना शाखा से कामिनी साहू व संघ से सचिव एवं प्रदेश मंत्री यशवंत राठौर, कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश गांधी गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष गजेन्द्र कौशिक, मनीष सिंह उपस्थित रहे।अंत में समीक्षा बैठक के लिए संघ की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया गया।