डॉ. रामचंद्र खूटिया जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा:-कांग्रेस का जिलाध्यक्ष अब लीडर बेस्ट नहीं होगा, बल्कि संगठन व उसके कार्यकर्ता जिसे चाहेंगे उसे अध्यक्ष बनाया जाएगा।

कोरबा । कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व सांसद एवं एआईसीसी पर्यवेक्षक डॉ. रामचंद्र खूटिया ने कहा है कि कांग्रेस का जिलाध्यक्ष अब लीडर बेस्ट नहीं होगा, बल्कि संगठन व उसके कार्यकर्ता जिसे चाहेंगे उसे अध्यक्ष बनाया जाएगा। श्री खूटिया जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी संगठन को नया रूप देना चाहते हैं सो इसके लिए गुजरात अधिवेशन में मंजूरी के बाद पार्टी द्वारा संगठन सृजन अभियान चलाया जा रहा है। इस सिलसिले में यहां लोगों व कार्यकर्ताओं का मन टटोलने तथा उनकी पसंद को जानने के लिए यहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े एवं राहुल गांधी के निर्देशानुसार आए हुए हैं। वे कांग्रेस संगठन से जुड़े सभी संगठनों को एक के बाद एक बैठक लेकर उनकी पसंद को जानने की कोशिश करेंगे और अपनी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान तथा राहुल गांधी को सौंप देंगे।
पहले जिला कांग्रेस के शहर एवं ग्रामीण अध्यक्ष बनाए जाएंगे। तत्पश्चात् ब्लॉक कमेटी, मंडल कमेटी, रीजनल कमेटी तथा बूथ कमेटी के अध्यक्ष घोषित किए जाएंगे। कमेटी में महिलाओं समेत सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए बी-फर्मा भी भराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष बनने के लिए संबंधित नेता का कांग्रेसी होना जरूरी है जो कम से कम 5 वर्षों से पार्टी से जुड़ा हो और सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हो। उनकी छवि स्वच्छ हो तथा उनके खिलाफ कोई क्रिमिनल केस न हो। श्री खूटिया ने कहा कि अपने कोरबा प्रवास के दौरान वे श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे और कांग्रेस के लिए काम करने को कहेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर या नवंबर के पहले सप्ताह तक जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी।
उक्त पत्रकार वार्ता में सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, पूर्व सांसद एवं विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, राजेंद्र तिवारी, रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया सहित अन्य स्थानीय नेता उपस्थित थे।