पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबावासियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कोरबा – पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरबावासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। श्री अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा है कि 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम कामना करते हैं कि देश प्रगति पथ पर चले। श्री अग्रवाल ने कहा कि कई दशकों के संघर्ष और हजारों बलिदानियों के बलिदान के बाद गुलामी की जंजीर और हमारा देश स्वतंत्र हो गया। स्वाधीनता आंदोलन में अल्पसंख्यक भारतीयों ने राष्ट्र और कुर्बानी दी। हम स्वाधीनता आंदोलन के सभी नायकों को नमन करते हैं।
गर्व से लहराता है राष्ट्रपतियों की याद। श्री अग्रवाल ने कहा कि आज हम सबको मिलजुलकर क्रांतिवीरों के योगदान को याद करना चाहिए और उनके दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने की जरूरत है।


















