KORBA::- कटघोरा-पेंड्रा राजमार्ग पर पलटा कोयला लोड ट्रैलर-लगा जाम
Shikhar Keshri
KORBA::- कटघोरा-पेंड्रा राजमार्ग पर पलटा कोयला लोड ट्रैलर-लगा जाम
कोरबा । कोरबा जिला अंतर्गत कटघोरा-पेंड्रा राजमार्ग पर कोयला परिवहन कर रहा एकाएक एक ट्रैलर बेकाबू होकर बीच सड़क पलट गया। इस दौरान किनारे से दूसरा ट्रैलर निकलने के चक्कर में फंस गया, जिससे मार्ग पर जाम लगने से 5 घंटे तक राहगीर परेशान हुए।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह लगभग 8 बजे पसान थाना अंतर्गत जटगा-पसान के बीच राजमार्ग पर लैंगा क्षेत्र में बिहारी ढाबा के पास हुई। मार्ग पर कोयला परिवहन कर रहे ट्रैलर वाहन पलट गया। बीच सड़क पर पलटे ट्रैलर के ट्राला से कोयला निकलकर बिखर गया। घटना में केबिन में फंसा चालक कांच तोड़कर निकला।
सड़क के बीचों-बीच ट्रैलर के पलटने के बाद मार्ग पर कोयला परिवहन कर रहा एक अन्य ट्रैलर के चालक ने किनारे की ओर बचे हुए जगह से वाहन निकालने का प्रयास किया। इस दौरान मिट्टी गीली होने से ट्रैलर का पिछला चक्का धंस गया, जिससे उक्त ट्रैलर भी वहां पर फंस गया। ऐसे में मौके पर दोपहिया वाहन के ही मुश्किल से निकलने की जगह बच गई थी। वहीं दुर्घटनास्थल के दोनों ओर चार पहिया समेत अन्य हल्के व भारी वाहन खड़े होते चले गए, जिससे जाम लग गया। बारिश के बीच कई घंटे तक जाम लगे होने से परेशान राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पसान थाना प्रभारी श्रवण विश्वकर्मा ने सूचना मिलते ही मौके पर डायल 112 की टीम को रवाना किया। वहीं सड़क के बीच पलटे ट्रैलर को हटवाने का प्रबंध किया। दोपहर लगभग 1 बजे वाहन हटवाकर जाम खुलवाया गया।