
नगर निगम महापौर संजू देवी राजपूत ने केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे से की भेंट-मुलाकात
- कोरबा की जर्जर सड़कों व पुल निर्माण पर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग
कोरबा । कोरबा नगर निगम महापौर संजू देवी राजपूत ने कोरबा-पश्चिम क्षेत्र दीपका स्थित प्रगति हाउस में केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान महापौर ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया और कोरबा नगर निगम क्षेत्र के प्रमुख समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।
उक्त भेंट-मुलाकात में महापौर ने कोरबा की जर्जर हो चुकी सड़कों की स्थिति पर गहरी चिंता जताई और कहा कि कोरबा शहरी क्षेत्र, विशेषकर कुसमुंडा से सर्वमंगला मार्ग की हालत बेहद खराब है, जिससे आम जनता को आवागमन में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सर्वमंगला के पास नवीन पुल निर्माण की प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करने का भी आग्रह किया।
केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए भरोसा दिलाया कि कोरबा की सड़कों की मरम्मत और पुल निर्माण कार्य को प्राथमिकता के साथ संबंधित विभागों के माध्यम से आगे बढ़ाया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोरबा देश की ऊर्जा राजधानी है, ऐसे में यहां की आधारभूत संरचनाओं का मजबूत होना अत्यंत आवश्यक है।