KORBA:- 7 जुलाई को रायपुर में कांग्रेस की “संविधान बचाओ रैली: मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे संबोधित, किसान-युवा मुद्दों पर होगी चर्चा, कांग्रेस ने तेज की तैयारी…
जुलाई को खड़गे रायपुर में लेंगे आमसभा
प्रेसवार्ता : अमरजीत ने कहा- डब्ल इंजन फेल, धुंआ निकलने वाला है
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा- चुनाव से पूर्व तीन माह में पट्टा बांटने का वादा कहां गया, कोरबा विधायक जनता से मांगे माफी, नहीं तो जनता सिखाएगी सबक
कोरबा। आज कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर कोरबा में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, सांसद ज्योत्सना महंत, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रेसवार्ता लेकर सरकार पर निशाना साधा। प्रेसवार्ता में कांग्रेसी हमलावर दिखे। पूर्व मंत्री भगत ने कहा कि सरकार को डेढ़ साल हो गए और पूरी तरह से विफल साबित हुई है। प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं और कहीं भी लॉ एण्ड ऑर्डर नहीं दिख रहा है और सरकार खुद की पीठ थपथपा रही है। प्रदेश में सिर्फ भाजपा को ही सुशासन दिख रहा है, जबकि आम जनता निकम्मी सरकार से परेशान दिख रही है।
बेरोजगार युवकों और शिक्षा के साथ खिलवाड़
पूर्व मंत्री ने कहा कि युक्तियुक्तकरण के नाम पर भाजपा सरकार बेरोजगार युवकों और शिक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। 10,000 से अधिक स्कूल बंद हो गए। 45,000 बेरोजगार युवकों के साथ खिलवाड़ किया गया। कई स्कूलों में एक शिक्षक तक नहीं। शिक्षकों को युक्तियुक्तकरण के नाम पर संभाग से बाहर भेजा जा रहा है। मैंने पहली बार ऐसी सरकार देखी, जो स्कूलों को बंद कर रही है। अब तक की सरकारों ने शिक्षा को टोला-मोहल्ला तक पहुंचाने के लिए प्राथमिक स्कूलों के लिए भवन बनाया, ताकि सभी गरीब बच्चों तक शिक्षा की पहुंच हो, लेकिन ये सरकार छत्तीसगढ़ को अशिक्षित बनाने पर तुली हुई है।
भगवान भरोसे चल रही सरकार
अमरजीत भगत ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि विष्णुदेव ऐसा मुख्यमंत्री है जो न तो निर्णय ले पा रहे हैं और न ही सोचने – समझने की इच्छाशक्ति रखते हैं। सबकुछ भगवान भरोसे चल रहा है। खेती का समय है और किसान बीज, खाद के लिए भटक रहे हैं। नकली खाद बिक रही है, निजी दुकानों में खाद की कालाबाजारी हो रही है। साय सरकार पूरी तरह से फेलवर साबित हुई है।
बात रामराज की और गली-गली बिकवा रही शराब
पूर्व मंत्री भगत ने विष्णु सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा का दोहरा चरित्र सामने आया है। बात रामराज की करते हैं और प्रदेश में गली-गली शराब बिकवाई जा रही है। डबल इंजन की सरकार में इंजन फेल हो चुका है और धुंआ फैलने वाला है।
निर्णायक लड़ाई का वक्त आ गया है
अमरजीत भगत ने कहा कि विष्णु सरकार पूरी तरह से फैल है और निर्णायक लड़ाई लड़ने का वक्त आ गया है। कांग्रेस नौजवानों को न्याय दिलाने के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ेगी, चाहे नौजवान बेरोजगार युवकों की बात हो, या फिर बार्डर में देश के लिए लड़ रहे जवानों की बात हो। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा कहते है कि भारत की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं, ये है भाजपा का चरित्र। जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी। पाकिस्तान को सबक सिखाने का सहीं वक्त था, लेकिन देश के प्रधानमंत्री अमेरिकी प्रधानमंत्री ट्रंप के सामने सरेंडर हो गए, जिससे जनता का विश्वास टूटा। उन्होंने कहा कि हमारे भाग्य का फैसला करने वाला अमेरिका कौन होता है।
धान संग्रहण केन्द्रों में सड़ रहा
अमरजीत भगत ने कहा कि किसानों की कमाई का कोई रखवाला नहीं। 35 हजार क्विंटल से अधिक धान संग्रहण केन्द्रों में सड़ रहा है और उसका अब तक उठाव भी नहीं हो पाया है। किसान परेशान हैं, न तो उन्हें बीज मिल रहा और न ही खाद।
07 जुलाई को आएंगे खड़गे
अमरजीत भगत ने कहा कि इन सब बातों और मुद्दों पर चर्चा के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 07 जुलाई को रायपुर आएंगे और साइंस कालेज मैदान रायपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे। किसान, जवान और संविधान बचाओ आमसभा को संबोधित करेंगे और कांग्रेसियों से चर्चा कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे।
उन्होंने कांग्रेसियों की बैठक भी ली और आमसभा को सफल बनाने के लिए सभी से आह्वान किया। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कांग्रेस की इस आमसभा को सफल बनाने के लिए कोरबा से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के रायपुर जाने की बात कही।
जयसिंह अग्रवाल ने कहा- चुनाव पूर्व भाजपा ने वादा किया था, तीन माह में पट्टा देंगे, कहां गया वादा
प्रेसवार्ता में जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा विधायक एवं मंत्री लखनलाल देवांगन पर हमलावर दिखे और कहा कि चुनाव से पूर्व घोषणा पत्र में भाजपा ने बड़े-बड़े वादे किए थे, कहां गए वादे। जनता से माफी मांगे या फिर आगे जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में हमने गरीब परिवार को 10 हजार पट्टा वितरित किए, 10 हजार और बांटने की आवश्यकता है। कोरबा विधायक अपना वादा निभाएं और 10 हजार पट्टा बांट कर दिखाएं, या फिर जनता से माफी मांगे। हमारे पट्टों पर अब प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है, लेकिन चुनावी लाभ लेने के लिए लखनलाल देवांगन ने जनता से कहा था- फर्जी पट्टा बॉंटा जा रहा है। आखिर यह फर्जी है तो फिर पीएम आवास के लिए निगम मान्य क्यों कर रहा। उन्होंने कहा कि हमने सभी समाज के लोगों के लिए भवन बनवाया, लखन ने क्या किया। डेढ़ साल हो गए, अपना एक वादा भी दिखा दे, जिसे पूरा किया हो। जनता सब जानती है। हमने कोरबा के विकास के लिए विकास की रोशनी वहां तक पहुंचाई, जहां लोग प्राथमिक सुविधाओं के लिए तरस रहे थे। सार्वजनिक प्रतिष्ठानों से आदेश कर, पहल कर, लड़ाई कर कोरबा का हक मांगा और मिला भी, वर्तमान विधायक क्या कर रहे हैं।
कोरबा की परिवहन व्यवस्था पर सांसद ने उठाए सवाल
सांसद ज्योत्सना महंत ने कोरबा की परिवहन व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अदानी के कोयला परिवहन के लिए रेल सुविधा उपलब्ध है, लेकिन यात्री गाड़ियों की सुविधा नहीं मिल रही है। इस अवसर पर जिला अध्यक्षद्वय मनोज चौहान, यादव, पूर्व महापौर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।