0 यातायात जाम की समस्या से राहत दिलाने कलेक्टर का आदेश
कोरबा। सहायक पुलिस अधीक्षक यातायात कोरबा ने कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अजीत वसंत को ज्ञापन के जरिए अवगत कराया है कि पावर हाउस रोड नहर पुल से नया बस स्टैंड चौक/टीपी नगर चौक तक बसों एवं ट्रेक्टरों के संचालन से पुल के पास ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित होती है। ट्रैफिक जाम की स्थिति को सुधार करने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक दिनांक 19.05.2025 एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा.) की अध्यक्षता में आयोजित बैठक 30.05.2025 में बस संघ के पदाधिकारियों एवं अन्य पक्षों के द्वारा दी गई सहमति के आधार पर एवं छत्तीसगढ़ मोटरयान नियम 1994 के नियम-215 के तहत् प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए लोक सुरक्षा की दृष्टि से पावर हाउस रोड नहर पुल से नया बस स्टैंड चौक/टी.पी.नगर चौक तक बस व टैक्ट्ररों के संचालन को आदेश दिनांक 20 जून 2025 को शाम 05 बजे से पूरे दिवस के लिए आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से प्रतिबंधित किया जाता है।
प्रतिबंध पश्चात बस टैक्ट्ररों का आवागन हेतु वैकल्पिक मार्ग निम्नानुसार आगामी आदेश तक निर्धारित किया गया है :-
- चांपा की ओर से आने वाले बस- वैकल्पिक मार्ग ओव्हर ब्रिज से अग्रसेन चौक (तिराहा) से राताखार स्टेडियम रोड होते हुए बस स्टैंड की ओर आगमन रहेगा
- बिलासपुर-हरदीबाजार से आने वाले बस सर्वमंगला पुल से राताखार बाईपास होते हुए स्टेडियम रोड से बस स्टैंड की ओर आवागमन रहेगा।
- ट्रेक्टर जो ईटे, गिट्टी, रेत, सीमेंट और अन्य प्रकार के निर्माण सामाग्री लेकर शहर के अंदर प्रवेश करती हैं, वे ट्रैक्टर सीतामणी से ओव्हर ब्रिज होकर राताखार तुलसी नगर स्टेडियम होते हुए सी.एस.ई. बी. चौक से मुड़ापार, निहारिका तरफ परिवहन कर सकेंगे एवं वापसी भी उसी मार्ग से होंगे।
