KORBA:-थाना कटघोरा ने चंद घंटो मे बीजेपी नेता अक्षय गर्ग के हत्या को सुलझाया 03 आरोपी गिरफ्तार….
कटोरी नगोई मे हुई हत्या के वारदात का हुआ बडा खुलासा

अपराध क्रमांक 425/25
धारा 103(1), 238 (ए),61 (2), (ए),3(5) BNS
थाना कटघोरा ने चंद घंटो मे बीजेपी नेता अक्षय गर्ग के हत्या को सुलझाया 03 आरोपी गिरफ्तार
कटोरी नगोई मे हुई हत्या के वारदात का हुआ बडा खुलासा
-नाम आरोपीगण 1. मिर्जा मुस्ताक अहमद पिता महमुद अहमद उम्र 27 वर्ष साकिन ग्राम मलदा थाना कटघोरा जिला कोरबा छ.ग. 2. विश्वजीत ओगरे पिता स्व. नागेन्द्र ओगरे उम्र 21 वर्ष साकिन सिंघिया कोरबी थाना कटघोरा जिला कोरबा छ.ग. 3. गुलशन दास पिता त्रिभुवन दास उम्र 26 वर्ष साकिन मलदा थाना कटघोरा जिला कोरबा छ.ग.
विधि से संघर्षरत बालक –
विवरण – घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मृतक अक्षय गर्ग जो ठेकेदारी का काम
करता है। अपने वाहन ईनोवा कार कमांक JH 05 DK 2244 से अपने काम के सिलसिले मे दिनांक 23.12.2025 को अपने साईट, ग्राम कटोरी नगोई केम्प गया हुआ था। जो करीबन प्रातः 10:00 बजे अक्षय गर्ग अपने केम्प के मेश के पास अन्य लेबरो से काम के सबंध में चर्चा कर रहा था उसी समय चार पहिया वाहन में तीन अज्ञात व्यक्ति आए और अक्षय गर्ग को लोहे के धार दार टंगिया व चाकू से मारकर, चोट पहुंचाकर भाग गए है। अक्षय गर्ग के सिर के पीछे, हाथ, पेट में गभीर चोट लगा था। उक्त घटना की सूचना मिलने पर अक्षय गर्ग के बड़े भाई अभय गर्ग, सुपरवाईजर पिनाकराम एवं अन्य लोग अक्षय गर्ग को तत्काल ईलाज हेतु हरिकृष्ण अस्पताल कटघोरा उसके ईनोवा वाहन से लेकर आये। जिसे डॉक्टर द्वारा चेक करने पर उसकी मृत्यु हो जाना बताया गया। प्रार्थी जय गर्ग पिता स्व. प्रदीप गर्ग उम्र 30 वर्ष साकिन कटघोरा वार्ड नंबर 03 की रिपोर्ट पर थाना कटघोरा मे मर्ग क्रमांक 162/25 धारा 194 बीएनएसएस पर से अपराध क्रमांक 425/25 धारा 103(1), 238 (ए), 61(2), (ए), 3(5) BNS का पंजीबद्ध किया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल पर पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला तथा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी उपस्थित होकर अग्रिम जांच / विवेचना हेतु पर थाना कटघोरा, सायबर, FSL टीम को निर्देशित किये। उपरोक्त प्राप्त निर्देशानुसार घटना स्थल पर उपस्थित गवाहो से पुछताछ कर भौतिक/ तकनिकी साक्ष्यो को एकत्रित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितिश ठाकुर के मार्ग दर्शन मे विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए लगभग 7-8 घंटे मे ही आरोपी (1) मिर्जा मुस्ताक अहमद पिता महमूद अहमद उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मलदा, थाना कटघोरा (2) विश्वजीत ओग्रे पिता स्व. नागेन्द्र ओग्रे उम्र 21 वर्ष निवासी सिघिया कोरबी, (3) गुलशन दास पिता त्रिभुवन दास उम्र 26 वर्ष निवासी मलदा (4) विधि से संघर्षरत बालक को पुछताछ कर हिरासत में लिया गया। उक्त आरोपियो द्वारा एक दिन पुर्व भी मृतक अक्षय गर्ग का पीछा कर हत्या करने का प्रयास किया गया किंतु उक्त प्रयास में असफल रहे।
आरोपियो की भूमिका :-
- मिर्जा मुस्ताक अहमद पिता महमूद अहमद उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मलदा घटने का मुख्य आरोपी जिसके द्वारा हत्या के संबंध मे योजना तैयार कर हथियार इकट्ठा कर सर्वप्रथम घटना स्थल पर मृतक के पेट पर वार किया गया है।
- विश्वजीत ओग्रे पिता स्व. नागेन्द्र ओग्रे उम्र 21 वर्ष निवासी सिघिया कोरबी उक्त आरोपी के द्वारा मिर्जा मुस्ताक का मुख्य सहयोगी है जिसके द्वारा घटना स्थल पर लोहे की टंगिया से अक्षय गर्ग के सिर पर वार कर चोट पहुंचाया है।
- गुलशन दास पिता त्रिभुवन दास उम्र 26 वर्ष निवासी मलदा उक्त आरोपी के द्वारा मृतक अक्षय गर्ग की आवगमन की सूचना मिर्जा मुस्ताक अहमद को दी जाती थी।
- विधि से संघर्षरत बालक
हत्या का कारण :-
- व्यवसायिक प्रतिद्वंतता आरोपी मिर्जा मुस्ताक अहमद क्षेत्र में ठेकेदारी का काम करना चाहता था किंतु मृतक अक्षय गर्ग के प्रभाव से आरोपी को उक्त क्षेत्र मे ठेके का कार्य न मिलना।
- राजनितिक प्रतिद्वंतता पुर्व जनपद चुनाव मे मृतक अक्षय गर्ग एवं आरोपी मिर्जा मुस्ताक अहमद के बीच सीधी चुनावी टक्कर थी इस दौरान दोनो के बीच वाद विवाद होना पाया गया।
- आरोपी मिर्जा मुस्ताक अहमद द्वारा सड़क निर्माण मे अनियमिता को रोकने हेतु प्रगति पथ संस्था बनाया गया था।
- मृतक अक्षय गर्ग क्षेत्र कमांक 18 बिंझरा जनपद मे चुनाव जीत जाने के पश्चात आरोपी मिर्जा मुस्ताक अहमद का उस क्षेत्र से सामाजिक प्रभाव मे कमी।
विवेचना के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की टंगिया, लोहे का चापड, चार पहिया वाहन (क्रमांक CG 12 BF 4345), घटना समय पहने कपडे, मोबाइल फोन एवं अन्य साक्ष्य जप्त किए गए हैं। उक्त प्रकरण में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हे न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा श्रीमान सिद्धार्थ तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितिश ठाकुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, विमल पाठक नगर पुलिस अधीक्षक दर्री, पंकज ठाकुर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का, थाना प्रभारी कटघोरा धर्मनारायण तिवारी, निरीक्षक युवराज तिवारी, मृत्युंजय पाण्डेय, दुर्गेश वर्मा, उप निरीक्षक परमेश्वर राठौर, अजय सोनवानी, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रताप सिह, चंद्रपाल खांडे, चद्रधर राठौर, राम पाण्डेय, धनंजय नेटी व अन्य थाना व जिले के टीम के महत्वपूर्ण योगदान रहा।
huh


















