पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य संपादन करते हुए प्रगतिरत विकास कार्यो को नियत समयसीमा में पूर्ण कराएं – कलेक्टर
कलेक्टर अजीत वसंत ने जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत निगम द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो व प्रस्तावित कार्यो का किया स्थल निरीक्षण, आयुक्त आशुतोष पाण्डेय व सहायक कलेक्टर क्षितिज गुरूभेले भी रहे उपस्थित
कोरबा 30 जुलाई 2025 – कलेक्टर अजीत वसंत ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए आज कहा कि संपादित कराए जा रहे निर्माण व विकास कार्यो का पूरी गुणवत्ता के साथ संपादन करते हुए निर्धारित समयसीमा में कार्यो को पूरा कराएं, कार्य के दौरान यह अंतिम रूप से सुनिश्चित करें के निर्माण कार्यो में उपयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप हैं। कलेक्टर श्री वसंत ने अधिकारियों से कहा कि विकास व निर्माण कार्यो के जो भी प्रस्ताव तैयार किए गए हैं या किए जा रहे हैं, उन कार्यो की शत प्रतिशत उपयोगिता व आवश्यकता का सही स्वरूप में आंकलन करें तत्पश्चात विकास कार्य प्रस्तावित करें, साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि अनावश्यक व अनुपयोगी कार्यो के प्रस्ताव प्रस्तुत न किए जाएं।
कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज जिला खनिज न्यास मद के अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो व प्रस्तावित कार्यो का स्थल निरीक्षण किया, इस मौके पर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय एवं सहायक कलेक्टर श्री क्षितिज गुरूभेले भी उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री वसंत ने सी.एस.ई.बी.चौक के समीप स्थित निगम के भण्डारगृह से अशोक वाटिका होकर स्टेडियम की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग में निर्मित डिवाईडर व अन्य कार्यो का स्थल निरीक्षण किया। यहॉं उल्लेखनीय है कि उक्त मार्ग पर आवागमन को व्यवस्थित किए जाने के मद्देनजर जिला खनिज न्यास मद से 01 करोड़ 12 लाख रूपये की लागत से 1140 मीटर ग्रीलयुक्त डिवाईडर का निर्माण किया जा रहा है, साथ ही उक्त मार्ग में 60 नग स्ट्रीट लाईटों की स्थापना भी की जाएगी। कलेक्टर श्री वसंत ने उक्त प्रगतिरत कार्य का सघन रूप से निरीक्षण किया तथा समयसीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जिला खनिज न्यास मद के अंतर्गत ही मुड़ापार बाजार का सम्पूर्ण रेनोवेशन का कार्य भी निगम द्वारा किया जा रहा है, जिसके तहत 55 नग शेड स्थापित किए गए हैं एवं चबूतरों, पसरों का जीर्णोद्धार व नवीनीकरण किया जा रहा है, कलेक्टर श्री वसंत ने उक्त कार्य का भी स्थल निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु जिला खनिज न्यास मद से बरबसपुर में 03 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से ट्रामिल मशीन की स्थापना की जा रही है, जिसके माध्यम से शहर में प्रतिदिन उत्सर्जित होने वाले ठोस अपशिष्ट का समुचित प्रबंधन सुनिश्चित कराया जाएगा। कलेक्टर श्री वसंत ने बरबसपुर पहुंचकर ट्रामिल मशीन स्थापना के प्रगतिरत विभिन्न कार्यो का मौके पर निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री वसंत ने गोकुलनगर गोठान का भी निरीक्षण किया तथा गोठान में अतिरिक्त शेड, कक्ष व बाउण्ड्रीवाल निर्माण के संबंध में आवश्यक प्रस्ताव तैयार किए जाने के निर्देश दिए।
मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण – जिला खनिज न्यास मद से स्वीकृत तथा 17 करोड़ रूपये की लागत से कोरबा के सुनालिया चौक से दर्री रोड की ओर जाने वाले बाईपास मार्ग पर 256 चार पहिया वाहनों की क्षमता वाले जी प्लस थ्री मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने उक्त प्रगतिरत विकास कार्य का निरीक्षण किया, कार्य की प्रगति को देखा तथा सितम्बर माह के अंत तक कार्य को अंतिम रूप से दिए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री वसंत ने निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त मल्टीलेवल पार्किंग में वाहनों की पार्किंग से शेष बचे हुए फ्लोर व स्थल के अन्य उपयोग के संबंध में आवश्यक निर्णय लिए जाने हेतु समिति का गठन करें तथा समिति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार आगामी कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।
कालेज भवन रेनोवेशन कार्य में मूल स्वरूप रहे यथावत – कोरबा पुराने शहर स्थित के.एन.कालेज के रेनोवेशन कार्य हेतु नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा लगभग 40 लाख रूपये की लागत का प्रस्ताव जिला खनिज न्यास मद से स्वीकृत हेतु प्रस्तावित किया गया है, आज कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने के.एन.कालेज के सम्पूर्ण भवन का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होने कहा कि निश्चित रूप से भवन के रेनोवेशन की आवश्यकता है चूंकि उक्त भवन का ऐतिहासिक महत्व है, अतः रेनोवेशन के दौरान यह सुनिश्चित कराएं कि भवन का मूल स्वरूप यथावत रहें, इसमें कोई परिवर्तन न किया जाए, उन्होने कहा कि इस हेतु प्रोफेशनल व्यक्ति व संस्था को हायर करें, जिसकी देखरेख में रेनोवेशन का कार्य किया जाए ताकि भवन के मूल स्वरूप को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे।
इस मौके पर आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय व सहायक कलेक्टर श्री क्षितिज गुरूभेले के साथ ही अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता सुरेश बरूआ, जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला, विनोद शांडिल्य, भूषण उरांव, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी रावेन्द्र सिंह, संपदा अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, सहायक अभियंता पीयूष राजपूत, राहुल मिश्रा, आकाश अग्रवाल, लीलाधर पटेल, सोमनाथ डेहरे, अश्वनी दास आदि के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।