0 एक ही रात दो मामले में रेस्क्यूअर अतुल और उमेश ने दी राहत
कोरबा। जिले में लगातार बढ़ती गर्मी और बारिश के बीच सांपों की गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है। इसी कड़ी में रविवार की रात दो अलग-अलग स्थानों पर सांप निकलने
की सूचना मिलने पर उमेश यादव और अतुल सोनी ने तत्परता दिखाते हुए सुरक्षित तरीके से दोनों सांपों का सफल रेस्क्यू किया।
पहला मामला मानिकपुर क्षेत्र के एक घर में 9 फ़ीट का विशालकाय अजगर सांप घुस आया। यह देख घर में मौजूद परिजन घबरा गए और तुरंत सर्पमित्र (आरसीएस) उमेश यादव को कॉल किया। उमेश ने मौके पर पहुंचकर सावधानीपूर्वक सांप को पकड़ा और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। अजगर अत्यंत आक्रामक होता है और शिकार को दम घोंटकर खत्म कर देता है, हालांकि जहरीला नहीं होता।
इसी तरह दूसरा मामला दादर क्षेत्र के रामबाड़ा मोहल्ले का है। यहां एक घर के किचन में जहरीला नाग सांप दिखाई देने पर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस सूचना पर सर्पमित्र अतुल सोनी घटनास्थल पर पहुंचे और बिना किसी नुकसान के सांप को पकड़कर रेस्क्यू किया। पकड़ा गया सांप एक स्पेक्टिकल्ड कोबरा (गोहा ) था, जो हानिकारक होता है।
दोनों सर्पमित्रों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार का सांप दिखने पर उसे मारे नहीं, रेस्क्यू टीम से संपर्क करें।