0 सभापति सावित्री अजय कंवर ने प्रसारित समाचारों पर लिया संज्ञान
कोरबा। कोरबा वनमण्डल के कोरबा रेंज अंतर्गत कुछ माह पूर्व कैम्पा मद से तालाब निर्माण में भ्रष्टाचार की जांच कराने हेतु कलेक्टर एवं वन विभाग के अधिकारी को पत्र लिखा गया है। मामले से मुख्यमंत्री को भी पत्र के जरिए अवगत कराया गया है।

जिला पंचायत कोरबा में सभापति(वन विभाग) श्रीमती सावित्री अजय कंवर ने कहा है कि कोरबा जिले के कोरबा वन मंडल के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के माध्यम से तालाब निर्माण का कार्य स्वीकृत किया गया। वन परिक्षेत्र कोरबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत नकटीखार में बांस बाड़ी के पीछे और मेडिकल कॉलेज झगरहा के सामने तालाब का निर्माण वन परिक्षेत्र अधिकारी कोरबा के द्वारा कराया गया है। 23 लाख 55 हजार 625 रुपए की लागत से वर्ष-2024-25 में निर्मित कराये गये इन तालाबों में भारी भ्रष्टाचार की जानकारी प्रसारित समाचारों के माध्यम से मुझे प्राप्त हुई है। पूर्व में भी वन विभाग के भ्रष्टाचार सामने आते रहे हैं। ज्ञात हुआ है कि नकटीखार में पूर्व निर्मित नाला का उपयोग करते हुए उसे तालाब में तब्दील कर बमुश्किल 5 से 6 लाख रुपए खर्च कराया गया और शेष राशि की बंदरबांट कर ली गयी है।
सभापति ने कहा है कि कोरबा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में स्वीकृत व निर्मित तालाबों के भ्रष्टाचार के संबंध में यथोचित जांच पृथक टीम से कराई जावे एवं पूरी जांच और पाये गये तथ्यों से मुझे भी अवगत कराते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने की कृपा करेंगे।