कोरबा। राशनकार्ड पर 3 महीने का राशन एक साथ देने की योजना के कारण राशन दुकानों में लंबी कतारें लग रही हैं। राशन कार्ड धारकों को जून, जुलाई और अगस्त का राशन एक साथ दिया जा रहा है, जिससे राशन दुकानों में भारी भीड़ हो रही है।
राशन कार्ड धारकों को राशन लेने के लिए सुबह 4-5 बजे राशन दुकान के बाहर लाइन लगानी पड़ रही है। इसके बावजूद राशन मिलने में शाम हो जा रही है। राशन दुकान संचालकों के लिए भी 3 महीने का राशन एक साथ देना मुश्किल हो रहा है ।
राशन कार्ड धारकों को राशन लेने के लिए 3 बार फिंगरप्रिंट या 3 बार OTP देना पड़ रहा है, जिससे 20 मिनट में केवल 1 व्यक्ति को ही राशन मिल पा रहा है। राशन वितरण में हो रही देरी का कारण नई ई-पॉश मशीनें हैं ।इन मशीनों में एक हितग्राही को 3 महीने का चावल वितरण करने में 3 बार एंट्री करानी पड़ रही है। मशीन की साइज पुरानी मशीन की तुलना में काफी छोटी है, और साफ्टवेयर की इंटरनेट स्पीड भी कम है ।
इस कारण से एक हितग्राही की 3 बार एंट्री कराने में आधा घंटे तक का समय लग जा रहा है। 20 दिन बीत जाने के बाद भी केवल 50 फीसदी राशन कार्ड धारकों को ही राशन मिल पाया है। अब केवल 7 दिन ही शेष हैं ।