राष्ट्रीय टास्क फोर्स की वेबसाइट का शुभारंभ
जांजगीर-चांपा 13 अक्टूबर 2025/ उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय द्वारा 08 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय टास्क फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया गया है। जिला बाल सरंक्षरण अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय टास्क फोर्स की वेबसाइट URL://ntf.education.gov.in पर स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, संस्थागत प्रतिनिधियों, उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्र-छात्राओं और संकाय सदस्यों के लिए एक केंद्रीय मंच तैयार किया गया है, जहाँ से वे मानसिक स्वास्थ्य एवं छात्र कल्याण में सुधार से संबंधित अपने विचार और सुझाव साझा कर सकते हैं। जानकारी एकत्र करने हेतु वेबसाइट पर अंग्रेजी एवं हिंदी, दोनों भाषाओं में ऑनलाइन सर्वेक्षण प्रश्नावली उपलब्ध कराई गई है। इसका उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों, मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं तथा संस्थागत प्रतिनिधियों के विचारों को एकत्रित कर नीति निर्माण में उपयोग करना है। जिले के सभी उच्च शिक्षा संस्थानों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं एवं स्वयंसेवी संगठनों से आग्रह किया है कि वे उक्त लिंक के माध्यम से अपने सुझाव एवं जानकारी अपडेट करें, ताकि छात्र कल्याण एवं मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में ठोस सुधार किया जा सके।