गांधी जयंती पर ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन
Oplus_16908288
कोरबा। करतला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायतों में गांधी जयंती पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव की पाती को पढ़ा गया। पाती में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से समाज में आदि कर्मयोगी, आदि सहयोगी व आदि साथी की भावना से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गांव की असली शक्ति उसकी एकजुटता और सामूहिक प्रयासों में निहित है। पाती के माध्यम से मुख्यमंत्री ने सेवा, सहयोग और स्वच्छता को जीवन कान्न हिस्सा बनाने पर बल दिया।
इसके उपरांत ग्राम सभाओं में आदि सेवा पखवाड़ा व आदि कर्मयोगी अभियान का अनुमोदन किया गया। उपस्थित ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि इस अभियान से गांव-गांव में सेवा की परंपरा मजबूत होगी और युवा वर्ग समाजहित में आगे बढ़ेगा। इसी के साथ पंचायत स्तर पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाने का भी निर्णय लिया गया। ग्राम सभा के दौरान सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति द्वारा सामुदायिक वन अधिकार पर विशेष चर्चा की गई। समिति के सदस्यों ने वनों के संरक्षण, उचित उपयोग और सामूहिक प्रबंधन पर जोर दिया। ग्रामीणों ने भी सहमति जताई कि वन उनके जीवन और आजीविका का आधार हैं, जिन्हें बचाना और संतुलित रूप से उपयोग करना सबकी जिम्मेदारी है। ग्राम सभा में बाल विवाह मुक्त अभियान को भी विशेष समर्थन मिला। सभी उपस्थित जनों ने बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करने का संकल्प लिया और समाज को जागरूक करने की पहल करने का निर्णय लिया। करतला क्षेत्र अंतर्गत आयोजित ग्राम सभाएँ केवल औपचारिक आयोजन न होकर सामाजिक सुधार, स्वच्छता और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की दिशा में एक वृहद और पहल साबित हुईं।
श्री गणेशाय: नमः छत्तीसगढ़ की खबरें प्राथमिकता से प्रकाशित की जाती हैं, जिसमें जनहित की सूचनाएं, समसामयिक घटनाओं पर आधारित खबरें प्रकाशित की जाती हैं। साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार / फोटो / वीडियो आदि) शामिल होगी।
SHIKHARKESRI.COM इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई ज़िम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। साइट में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, इसके लिए SHIKHARKESRI.COM या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी ज़िम्मेदारी नहीं होगी।