चोरी व पॉक्सो के कथित अपचारी आरोपी बाथरूम से हुए फरार-तलाश जारी
- घटित घटना से मची खलबली
कोरबा । जानकारी के अनुसार सोमवार तड़के बाथरूम करने के लिए जाने के बहाने बाथरूम की खिड़की के रास्ते से चोरी व पॉक्सो के कथित दो अपचारी आरोपी बाथरूम से फरार हो गए।
किशोरवय विधि से संघर्षरत अपचारी बालकों को निरुद्ध रखने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह का संचालन किया जा रहा है। पूर्व में ग्राम रिसदी में किराए के मकान में इसका संचालन अव्यवस्थाओं के बीच हो रहा था। निर्माणाधीन भवन एप्रोच रोड का अभाव के कारण अपूर्ण रहा। बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने अपने निरीक्षण के दौरान काफी नाराजगी जाहिर की तो आनन-फानन में करीब 25 लाख रुपए खर्च कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के साथ बीते शुक्रवार को बाल संप्रेक्षण गृह को बालको में थाना के सामने स्थित भवन में शिफ्ट किया गया।
रिसदी स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में निरुद्ध सभी अपचारी बालकों को नए भवन में शिफ्ट कराया गया और यहां से व्यवस्थाओं का संचालन प्रारंभ हुआ। बालको में बाल संप्रेक्षण गृह के लिए प्रारंभ होने के चोरी व पॉक्सो के कथित दो अपचारी आरोपी बाथरूम से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी हैं।
जानकारी के अनुसार चोरी/छिनतई के मामले में एक 16 वर्षीय किशोर को यहां 19 जून 2025 को किशोर न्याय बोर्ड के आदेश पर निरुद्ध किया गया और छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट के मामले में एक अन्य किशोर 17 वर्ष को यहां 16 जून 2025 को निरुद्ध किया गया। यह दोनों अपचारी बालक जो कि एक जांजगीर-चांपा जिले तथा दूसरा कोरबी पुलिस चौकी अंतर्गत का निवासी है, जो 30 जून की तड़के 4 बजे अपने कमरे से निकलकर बाथरूम जाने के लिए गए और उसके बाद वहां से रोशनदान की जाली तोड़कर फरार हो गए।
इसकी जानकारी होते ही बाल सम्प्रेक्षण गृह बालक के प्रभारी अधिकारी ने आनन-फानन में सूचना बालको थाना में दी। बालको पुलिस के अलावा जांजगीर-चांपा किशोर न्याय बोर्ड, पुलिस को भी इसकी सूचना भेजी गई है। दोनों अपचारी बालकों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि जांजगीर का अपचारी बालक लूट/छिनतई के मामले में यहां निरुद्ध था और 5–6 बार यहां आ चुका है, इसके पहले भी एक बार रिसदी के संप्रेक्षण गृह से भाग चुका है।