छत्तीसगढ़ में कांकेर एसपी पर गाज, तीन आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना हुई है, जिसमें दो जिलों में नए एसपी बनाए गए हैं। देखें लिस्ट

– *कांकेर*: इंदिरा कल्याण अलेसेला को हटाकर 2019 बैच के आईपीएस निखिल राखेचा को नया एसपी बनाया गया है।
– *गरियाबंद*: देवव्रत सिरमौर को नया एसपी बनाया गया है।
– *कवर्धा*: राजेश अग्रवाल को हटाकर धर्मेंद्र छवई को नया एसपी बनाया गया है ।


















