KORBA:-ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार…खरीदने वाले तीसरे आरोपी भी गिरफ्तार
खरीदने वाले तीसरे आरोपी गिरफ्तार
- खरीदार भी गिरफ्तार
कोरबा । कोरबा जिले में हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया में ट्रैक्टर से बैटरी चोरी करने वाले दो कथित आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। चोरी की बैटरियों को जानते हुए भी खरीदने वाले तीसरे कथित आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने चोरी का संपूर्ण माल-मशरूका बरामद कर लिया है।
प्रार्थी निवासी खम्हरिया ने थाना हरदीबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि 24-25 जुलाई की रात दो ट्रैक्टर से बैटरियां चोरी हो गईं। शिकायत पर अपराध क्रमांक 175/2025 धारा 303(2), 317(2), 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खम्हरिया निवासी के पास चोरी की बैटरियां हैं। उनको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की बात स्वीकार की और बताया कि बैटरियां उन्होंने बेच दी हैं।
आरोपियों के मेमोरण्डम बयान के आधार पर चोरी में प्रयुक्त स्कूटी और लोहे का रॉड भी जब्त किया गया। वहीं, खरीददार के विरुद्ध भी धारा 317 (2) बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई क्योंकि उसने चोरी की बैटरियां जानते-बूझते खरीदी थीं। तीनों आरोपियों को 5 अक्टूबर को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।