आचार्य विद्यासागर महाराज का 58वां मुनिदीक्षा महोत्सव आयोजित
कोरबा। शिरोमणिआचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज का 58वाँ मुनिदीक्षा स्मृति महोत्सव एवं आर्यिकारत्न श्री 105 आदर्शमति माताजी, आर्यिकारत्न श्री 105 अद्वितीयमति माताजी का 34वाँ आर्यिका महोत्सव, साउदी बाजार स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में 30 जून को मनाया जाएगा।
पिछले 10 दिनों से आर्यिकारत्न श्री 105 आदर्शमति माता के संघस्थ आर्यिका श्री 105 अखंड मति, आर्यिका श्री 105 अभेदमति एवं आर्यिका श्री 105 ध्यानमती माताजी ससंघ रविवारी बाजार में स्थित दिगंबर जैन मंदिर में स्थित हैं।
जैन मिलन समिति के पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश जैन ने बताया कि रविवार को प्रतिदिन श्री स्वामीजी का अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन किया गया। प्रथम संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज जी के चित्र का अनावरण डॉ. कुसुम जैन जैनबालेज़ ने किया। समिति के अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप जैन, डॉ. प्रिंस जैन, डॉ. निखिल जैन, डॉ. शेफाली जैन ने आचार्य श्री जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन किया।
आचार्य श्री चरणपादुका का पाद-प्रक्षालन रामजन्म जैन, परा जैन ने किया। आर्यिका अखंडमति एवं अभेदमति को शास्त्र-दान नवगठित विद्यादर्श बहुमंडल की महिलाओं ने एवं आचार्य विद्यासागर महाराज की मंगल आरती राकेश जैन, मनीषा जैन ने की। उत्पाद विवरण हुआ। उनके बाद आचार्य श्री जी का महापूजन हुआ।